निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में विलम्ब व शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर होगी कार्यवाही
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट की प्रगति व आई जी आर एस के अन्तर्गत जन शिकायतों के सुनवाई व निस्तारण की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आई जी आर एस द्वारा की गई जन शिकायतों का निस्तारण में विलम्ब व जन शिकायत कर्ता द्वारा असंतुष्ट रहने के कारण बार बार पोर्टल पर शिकायत अपलोड करने पर जारी होगी नोटिस पत्र। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में निमार्णाधीन प्रोजेक्टो में बिलम्ब व शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी होगी। हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि इसे हल्के में न लिया जाय।
उन्होंने सभीअधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से सम्बन्धित निमार्णाधीन प्रोजेक्टो की प्रगति में पूर्ण व अधूरे कार्यो, आई जी आर एस द्वारा जन शिकायतों को सीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कराये, जिससे पता चले कि किस विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी है।
निर्माणाधीन व जन शिकायतों में विलम्ब व असंतुष्ट शिकायत कर्ता में पी डब्लू डी,उप सम्भागीय कृषि विभाग, कृषि रक्षा, पशुपालन द्वारा टीकाकरण,बेसिक शिक्षा की मिड डे मील, किताबों का वितरण, सहकारिता, मत्स्य व अन्य विभागो को निस्तारण में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया।
बैठक में डी एस टी ओ अजय कुमार श्रीवास्तव,पी डी रामदरश चौधरी,अपर सीएमओ डा आर. प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी,जल निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर