Friday, October 31, 2025
Homeमहराजगंजमहराजगंज महोत्सव की सफलता के लिए डीएम ने की बैठक

महराजगंज महोत्सव की सफलता के लिए डीएम ने की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) ‌। जनपद महराजगंज के स्थापना दिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक महराजगंज महोत्सव के सफल आयोजन हेतु कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करना सुनिश्चित करें ताकि महोत्सव को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा महराजगंज महोत्सव के कार्यक्रम को प्रस्तावित करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरू पी0जी0 कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रत्येक दिन के कार्यक्रमों को चार सत्रों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में उद्‌घाटन समारोह, अन्तर विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वितीय सत्र में अन्तर विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक तृतीय सत्र में एवं चतुर्थ सत्र में सांस्कृतिक संन्धा अनूप जलोटा की प्रस्तुति प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन भी चार सत्रों में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे जिसमे मुख्य कार्यक्रम भोजपुरी संध्या , कलर्स आफ इण्डिया सभी राज्यों की नृत्य कलाये हैं। इसी प्रकार महोत्सव के तीसरे दिन भी चार सत्रों में कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें सांस्कृतिक संध्या कैलाश खेर की प्रस्तुति मुख्य रूप से आकर्षक का केन्द्र रहेगा।
इस अवसर पर महोत्सव में नामित सभी विभागीय अधिकारी एवं महाविद्यालय के , अध्यापक तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments