महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में ओडीओपी उत्पाद के तहत काष्ठ फर्नीचर और काष्ठशिल्प उद्योग के प्रोत्साहन और संवर्धन के विषय में जनपद के उद्यमियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में काष्ठ फर्नीचर और काष्ठ शिल्प के लिए अत्यधिक संभावनाएं हैं। आवश्यकता संभावनाओं के दोहन की है। इसके लिए उद्यमियों को नवाचारी और जागरूक होना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में सिर्फ पारंपरिक उत्पादों के साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा करना कठिन है। उद्यमी बाजार का अध्यन करें और नए उत्पादों के निर्माण की ओर ध्यान दें। इस संदर्भ में उन्होंने उपायुक्त उद्योग को कारीगरों के प्रशिक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों को पराली के उत्पाद की ओर भी ध्यान देने के लिए भी कहा।
उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आपको मार्केट लिंकेज उपलब्ध कराने के साथ अन्य सभी जरूरी सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एलडीएम अमरेश मौर्या, ग्रामोद्योग अधिकारी रामचंद्र प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहें।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन