Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक की

डीएम ने उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक की

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी,निवेश मित्र सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण की समीक्षा की।
उन्होंने सभी बैंकों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। उपायुक्त उद्योग को उद्यमियों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। उपायुक्त वाणिज्य कर को व्यापार मंडलों के साथ लगातार समन्वय करते हुए व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न भरने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में सभी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।
उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुना जिसमे व्यापारियों ने चौक बाजार में तहबाजारी की समस्या, मऊपाकड़ चौराहे से चौक रोड पर दोनों तरफ नाली छतिग्रस्त होने व विद्युत पोल झुके होने की बात कही गयी। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत को पोल का सर्वे कराने तथा ईओ न0पा0प0 को छतिग्रस्त नालियों के मरम्मत हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार व्यापारियों द्वारा सिंदुरिया चौराहे पर शौचालय निर्माण की मांग की गई। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, सहायक आयुक्त राज्यकर , ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार मिश्रा व डीएफओ सहित उद्योग और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं उद्यमी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments