Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की

डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समयांतर्गत पूर्ण करें। उन्होंने कहा जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूर्ण करे। 85% से अधिक पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों के तकनीकी जांच हेतु लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की टीम गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पूर्ण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।
समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ आवास को सितंबर माह तक पूर्ण करने हेतु यूपीआरएनएसएस को निर्देशित किया। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई खंड प्रथम को रोहिन नदी पर निर्माणाधीन बैराज सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। धानी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु उपजिलाधिकारी फरेंदा को निर्देशित किया।
बैठक में सीएलडीएफ़ की ओर से किसी को न भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन को चेतावनी पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments