November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की ट्रक ड्राइवर संगठनों के साथ बैठक

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। मोटर व्हीकल एक्ट के विरुद्ध ट्रक ड्राईवर समिति द्वारा किए जा रहे हड़ताल को समाप्त कराने को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा ट्रक ड्राइवर संगठनों और ट्रक ड्राइवरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
जिलाधिकारी ने ट्रक चालकों से हड़ताल को समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्होंने वाहन स्वामियों से कहा कि हड़ताल से वापस कार्य पर आये और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दें जिसे शासन या सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा, जिससे आपकी समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। साथ ही उन्होने कहा कि अभी कानून लागू नहीं हुआ और किसी भी कानून में आवश्यक संशोधन होते रहते हैं। इसीलिए अनावश्यक रूप से न तो आवश्यक सेवाओं को बाधित करें और न ही दूसरे वाहन स्वामियों का उत्पीड़न करें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगई। हड़ताली वाहन चालकों द्वारा मार–पीट व वाहनो को क्षति पहुंचाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा गोरखपुर -सोनौली तथा निचलौल, महराजगंज से गोरखपुर को चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।पुलिस टीम बस, पेट्रोल टैंकर व अन्य छोटे वाहनों के प्रति हड़ताली ड्राईवरो द्वारा किए जा रहे तोड़ फोड़ या अन्य किसी प्रकार से हानि व रोकने पर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। ये टीमें फरेन्दा, नौतनवां, निचलौल, महराजगंज परतावल में तैनात रहेंगी। जिलाधिकारी ने पेट्रोल व डीजल लाने वाले पेट्रोल टैंकर को सुरक्षित जनपद के पेट्रोल पम्पो तक आवागमन सुनिश्चित करने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी व पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी को नोडल बनाते हुए पेट्रोल और एलपीजी टैंकर हेतु ग्रीन चैनल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पेट्रोल पंप मालिकों को सीसीटीवी सक्रिय करने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा की कोई समस्या होने पर 112 अथवा एसपी कंट्रोल रूम को सूचित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी,डी एस ओ, परिवहन आर टी ओ सहित बाहन मालिक उपस्थित रहें।