Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवनटांगिया वासियों के साथ डीएम ने की बैठक

वनटांगिया वासियों के साथ डीएम ने की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी
अनुनय झा द्वारा वनटांगिया वासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
वनटांगिया समिति के लोगों द्वारा वनटांगिया ग्रामों को स्वतंत्र ग्राम घोषित करने अथवा ग्राम की जनसंख्या को नजदीकी ग्राम सभा मे जोड़ने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त मांग के परिसीमन से संबंधित होने के कारण जनगणना के उपरांत ही उक्त समस्या के निस्तारण की बात बतायी। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने समस्त वनटांगिया ग्रामों में चकबंदी बंदोबस्त कराने, सभी ग्रामों को संपर्क मार्ग से जोड़ने, सभी ग्रामों का सामुदायिक अधिकार पत्र प्रदान करने और टांगिया में पढ़े-लिखे बच्चों को योग्यता के अनुसार वन विभाग में नौकरी प्रदान करने और 05 ग्रामों में छूटे व्यक्तियों को अधिकार पत्र दिलाये जाने की मांग रखी।
जिलाधिकारी ने सभी मांगों को सुना और वनटांगिया निवासियों को संतुष्ट किया कि उनकी प्रत्येक मांग के विषय मे नियमानुसार यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने टांगिया ग्रामों को संपर्क मार्ग से जोड़ने हेतु पीडब्ल्यूडी और वन विभाग को जल्द से जल्द संपर्क मार्गों को पूर्ण कर सूचित करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा सरकार द्वारा प्रदान पट्टों के चकबंदी की मांग पर जिलाधिकारी ने तीन से चार महीने में चकबंदी कार्यों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया और इस विषय मे अपर जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। खुर्र्मपुर, अचलगढ़, चेतरा, बलूअहिया और हथियहवा में नवीन दावों के स्वीकृति हेतु खंडस्तरीय समिति को जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वनटांगिया ग्रामों में पात्र गृहस्थी कार्डों में छूट गए सदस्यों के नाम कार्ड में जोड़ने और नियमानुसार कार्ड की उपलब्धता के आधार पर अंत्योदय कार्ड पात्र व्यक्ति को जारी करने का निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने समिति को उज्ज्वला कनेक्शन से वंचित लोगों की सूची जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों को शत-प्रतिशत घरों में दीपावली के पूर्व उज्ज्वला कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वनटांगिया ग्रामों में विद्यालय के पूर्ण हो चुके भवनों में जल्द से जल्द विद्यालय शुरू करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की अन्य मांगों के विषय मे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण के लिए कहा।
इस अवसर पर डीएफओ पुष्प कुमार के, अपर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, समाज कल्याण अधिकारी शंकरलाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व वनटांगिया विकास समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments