July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदाता जागरूकता हेतु डीएम ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा ने लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान और निर्वाचन को शांतिपूर्वक व सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन एक बेहद महत्वपूर्ण कार्य है और पूरा प्रशासनिक अमला इसमें लगा हुआ है। फिर भी अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जिसमे सिविल सोसाइटी की भूमिका बेहद अहम है। मतदाता जागरूकता अभियान और निर्वाचन कार्य में लगे मतदान कार्मिकों की सहायता दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमे सिविल सोसाइटी प्रशासन का बेहद अहम सहयोग कर सकता है।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा समाज में अपने नागरिक दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रसिद्ध रहा है। इसलिए हमारी इच्छा कि आप लोग किस प्रकार हमारी सहायता कर सकते हैं, इस पर अपना सुझाव दें।
इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा कम मतदान वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर मतदाता जागरूकता बैनर लगवाने और डोर–टू–डोर अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही क्लब द्वारा पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय उनके जलपान में सहयोग करने और इसके अतिरिक्त चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अगले सप्ताह तक अपनी कार्ययोजना को प्रशासन के साथ साझा करने का निर्देश दिया ताकि प्रशासन की ओर से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, डॉ कृष्णा साहनी, डॉ सलीम, पंकज मौर्या, विनोद गुप्ता सहित रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहें।