Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबोर्ड परीक्षा को सकुशल व शुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु डीएम ने अधिकारियों...

बोर्ड परीक्षा को सकुशल व शुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में 22 फरवरी से आरंभ होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों सहित पुलिस अधिकारियों के साथ जीएसवीएस इंटर कॉलेज सभागार में बैठक की गई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा प्रतिभा का इम्तिहान है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में तैनात सभी अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें क्योंकि छोटी सी भी गलती परीक्षा की शुचिता को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी लोगों को विशेष रूप से संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर पेय जल और साफ–सुथरे शौचालय की भी व्यवस्था हो और परीक्षा कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के एक दिन पहले सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर यदि कोई कमी हो तो ससमय ठीक करा लें अथवा गेट के अन्दर प्रतिबंधित सामग्री नही जानी चाहिए । सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के संदर्भ में जारी निर्देशों का अध्ययन ठीक से कर लें और सभी निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करें।
इससे पूर्व डीआईओएस अमरनाथ राय द्वारा सभी मजिस्ट्रेट को सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, सभी एसडीएम, सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments