
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट,सेक्टर पुलिस ऑफिसर तथा जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल पुलिस ऑफिसर की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सकुशल और पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने में सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट और संबंधित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। पूर्ण विश्वास है कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन दृढ़ संकल्पित होकर करेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर, जोनल ऑफिसरों को निर्देशित किया कि वे अपने केंद्र,बूथों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं प्रेषित करें। महराजगंज – 63 लोकसभा क्षेत्र में सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती विधानसभा वार किया गया है। अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित केन्द्र,बूथ के निरीक्षण में इस बात का स्प्ष्ट उल्लेख करें कि वहां रैम्प, शौचालय, लाइट व छाया सहित निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्था है कि नही। किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर प्रारूप में स्पष्ट रूप में अंकित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि 18 मार्च को विधानसभा क्षेत्र महराजगंज,19 मार्च को विधानसभा पनियरा व फरेंदा तथा 20 मार्च को नौतनवां एवं सिसवा विधानसभा क्षेत्रों के केंद्र,बूथों का निरीक्षण कर अधिकारी आधारभूत आवश्यकताओं को देखते हुए वी 0एम0 2 एवं वी0एम0 3 प्रारूप पर अपने जोनल मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करें। जनपद में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 112 सेक्टर बनाये गए हैं, जिसमे 328 क्रिटिकल बूथ का परीक्षण रिपोर्ट 3 दिन में तैयार कर प्रस्तुत करें। शेष केंद्र,बूथों का भी परीक्षण करें।
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा सभी सेक्टर,जोनल अफसर को निर्वाचन में महत्त्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी निभाने हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सेक्टर,जोनल ऑफिसर उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस