March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने सीएम उद्यमी विकास अभियान के संदर्भ में अधिकारियों संग की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ओडी ओपी सामान्य सुविधा केंद्र की जिला स्तरीय समिति और सीएम उद्यमी विकास अभियान के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने लकड़ी फर्नीचर और लकड़ी के उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के रामपुर बलडीहा में सीएफसी केंद्र बनने जा रहा है। इस सीएफसी के बनने से काष्ठ उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने में मदद प्राप्त होगी। सीएफसी महराजगंज के उद्यमियों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और दक्षता में सुधार हेतु सीएफसी को अत्याधुनिक मशीनरी और प्रसंस्करण सुविधाओं से लैस किया जाएगा। आवश्यकता इस बात की है कि उद्यमी इस अवसर का लाभ लें।
उन्होंने उद्यमियों से जनपद में लकड़ी आधारित उद्यमों के विकास हेतु उनके सुझाव भी मांगे और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उद्यमियों के हित में सभी संभव कदम उठाएगा। उद्यमी आगे आएं और स्वयं आगे बढ़ने के साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें।
बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पीएनबी, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, एसबीआई को ऋण वितरण में शिथिल रवैया रखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यदि बैंकों ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों में ऋण वितरण को तेज नहीं किया तो संबंधित बैंक शाखाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबन्धक और उपायुक्त उद्योग को बैंकों के साथ लगातार समन्वय करते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण करवाने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित सम्बन्धित अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहें।