महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा पराली से फर्नीचर सहित विभिन्न उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में फर्नीचर उद्यमियों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों को पराली से बनने वाले उत्पादों के निर्माण की ओर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने उद्यमियों को पराली उत्पादों के लिए मार्केट लिंकेज उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पराली से निर्मित उत्पाद आकर्षक होने के साथ पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं। उन्होंने कौशल विकास और अन्य जरूरी सहायता उद्यमियों को उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर विधायक सिसवा ने भी उद्यमियों को पराली आधारित उत्पादों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार उद्यमियों के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाओं को लेकर आई है और उद्यमियों के लिए एक बेहतर व्यवसायिक वातावरण का निर्माण कर रही है लेकिन पूर्णतः सरकार पर निर्भर रहने के बजाय उद्यमी स्वयं भी प्रयास करें।सभी उद्यमियों ने जिलाधिकारी को पराली से निर्मित उत्पादों के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने इस संदर्भ में अपने सुझाव और निर्माण में आने वाली बाधाओं को भी जिलाधिकारी से साझा किया।
बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी और बड़ी संख्या में फर्नीचर व्यवसायी मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया