November 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने बूथों पर एएमएफ तथा नामांकन संबंधी तैयारियो के विषय में विभागों के साथ की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में बूथों पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा) और नामांकन तैयारियों के संदर्भ में संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने नामांकन संबंधी सभी बिंदुओं की जानकारी ली और निर्देश दिया कि चुनाव संबंधी सभी निर्धारित प्रपत्र को तैयार रखें। उन्होंने नामांकन संबंधी सभी तैयारियों को पूरा रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी बूथों पर एएमएफ को प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बूथों पर विद्युत संयोजनाे की जानकारी ली और निर्देश दिया कि यदि किसी बूथ पर विद्युत संयोजन संभव न हो तो वहां पर ससमय जेनरेटर की व्यवस्था विद्युत विभाग सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि बीएसए, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर 13 मई तक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने पेयजल संबंधी समस्याओं को दूर करने हेतु जल निगम को निर्देशित किया।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जांच लें कि बूथों पर एएमएफ संबंधी कार्य मानक के अनुसार हों। उन्होंने कहा कि इस विषय में शिथिलता बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम, बीएसए, डीआईओएस सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।