बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर 10 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से सावरियां गेस्ट लखनऊ रोड में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी नामित किये गये है। नामित किये गये प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद स्तरीय निवेश कुंभ को शासन की मंशानुसार सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय।
उन्होंने बताया कि मंच एवं गणमान्य अतिथियों के आमंत्रण की व्यवस्था हेतु पीडी डीआरडीए को प्रभारी व उपायुक्त मनरेगा व उद्योग को सह प्रभारी, खान-पान व्यवस्था हेतु उपायुक्त उद्योग को प्रभारी व उभ्एसओ, जिला अभिहित अधिकारी तथा उद्योग व्यापार मण्डल को सह प्रभारी, मंच एवं अन्य साज-सज्जा हेतु डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव को प्रभारी तथा बीएसए व डीपीओ को सह प्रभारी, ध्वनि यंत्र फोटोग्राफी हेतु पीडी डीआरडीए को प्रभारी व डीसी मनरेगा को सह प्रभारी, आगंतुकों को व्यवस्थित ढंग से बैठाने हेतु डीडीओ को प्रभारी, मुख्य कार्यक्रम का लखनऊ से प्रधानमंत्री व अन्य मणमान्य लोगों के सम्बोधन का सजीव प्रसारण हेतु डीआईओ एन.आई.सी. को प्रभारी तथा डीआईओ, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व डॉ. पीयूष नायक को सह प्रभारी का दायित्व सौपा गया है।
इसी प्रकार निवेशकों को एम.ओ.यू. प्रदान करने हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग को प्रभारी तथा सांख्यकीय सहायक विजय शंकर श्रीवास्तव को सह प्रभारी, अतिथियों हेतु पुष्पगुच्छ व स्टेट पर फूलों की व्यवस्था तथा फूड प्रोसेसिंग पालिसी के प्रस्तुतीकरण हेतु जिला उद्यान अधिकारी को प्रभारी, किसानों व निवेशकों से सम्पर्क आमंत्रित करने हेतु उप निदेशक कृषि को प्रभारी तथा जिला कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी को सह प्रभारी, सम्मानित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव को प्रभारी व उपायुक्त उद्योग को सह प्रभारी, मीडिया प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी तथा नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर व जिला सूचना अधिकारी को सह प्रभारी तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा एसडीएम सदर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीएम पी.एन. यादव, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी उद्यमी अशोक मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, गौरीशंकर भानीरामका, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर