November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडिप प्रशिक्षण शिविर की तैयारी के संदर्भ में डीएम ने की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नवंबर माह में आयोजित हो रहे एडिप परीक्षण शिविर की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि एडिप योजना के तहत परीक्षण शिविर का आयोजन 01 दिसंबर से 08 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, हियरिंग एड और नकली हाथ–पैर सहित सभी प्रकार के सहायक उपकरण दिए जायेंगे। इसलिए सभी अधिकारी विभाग अपने–अपने विभाग से संबंधित दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उनकी सूची संबंधित बीडीओ को उपलब्ध कराने के साथ–साथ अपने स्तर पर सूचित करें। उन्होंने गांवों में शिविर के प्रचार–प्रसार हेतु आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सचिव, कोटेदार सहित सभी ग्राम स्तरीय कर्मियों को संवेदित करने का निर्देश दिया।वनटांगिया/मुसहर गांवों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वाले क्षेत्रों में शिविर के प्रचार और इन वर्गों के लाभार्थियों के चयन का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों में दिव्यांग विद्यार्थियों को चिन्हित करने हेतु प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों को निर्देशित करने हेतु डीआईओएस को निर्देश दिया। साथ ही मदरसों में भी शिविर के प्रचार लिए कहा। उन्होंने अगले 03 दिनों में सभी लाभार्थियों की सूची बनवाने का निर्देश दिया तथा सीएमओ को निर्देशित किया कि दिव्यांग के सहयोग हेतु मेडिकल टीम को तैनात रखें। उन्होंने सभी बीडीओ को एडिप शिविर हेतु सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया और व्यवस्था को दिव्यांग अनुकूल रखने लिए कहा। दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस बार एडिप शिविर को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। सभी दिव्यांग जनों से अनुरोध है कि शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि योजना के लाभ के लिए लाभार्थियों को तीन अभिलेख आधार कार्ड, यूआईडी कार्ड और आय प्रमाण पत्र (22500/– प्रति माह) लेकर आना होगा। अगर किसी लाभार्थी के पास यूआईडी कार्ड नहीं है, तो सोमवार या बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में दिव्यांग बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना यूआईडी कार्ड बनवा लें। इसी प्रकार आय प्रमाण पत्र अपने ग्राम प्रधान या नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बनवा लें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, पीडी रामदरश चौधरी सहित सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।