बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पी.एम. केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत, कोरोनाकाल में माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के देख-भाल को लेकर बैठक की गयी। बैठक में उन्होने बच्चों का कुशलक्षेम पूॅछा तथा उनकी पढायी के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत, इन बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है। उनके संरक्षण हेतु प्रोबेशन विभाग द्वारा निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। बैठक में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव ने बताया कि, 5 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है। बैठक में जिला प्रोबेशन कार्यालय के बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन