महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला संयुक्त चिकित्सालय जनपद महराजगंज के रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति के पास मौजूद धनराशि और प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। सीएमएस डॉ ए.पी. भार्गव ने अवगत कराया कि समिति के पास शासन से प्राप्त ₹ 05 लाख के अतिरिक्त सामान्य नियोक्ता शुल्क (पर्ची शुल्क) उपलब्ध अस्पताल में रोगियों हेतु आवश्यक सुविधाओं के विकास एवं वर्तमान सुविधाओं के रख–रखाव पर खर्च किया जाना है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि धनराशि को समिति के निर्देशों के अनुरूप ही व्यय किया जाए। मई माह में जिला रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कराए गए कार्यों के बिलों के सत्यापन हेतु जिला होमियोपैथी चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार द्विवेदी को निर्देशित किया। इसके अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय के स्टोर हेतु प्रस्तावित खरीद के औचित्य का सत्यापन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में झाड़ियों की कटाई एवं सफाई हेतु नगर पालिका महराजगंज को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के पास उपलब्ध धनराशि को रोगियों के हित में पारदर्शी एवं नियमानुसार तरीके से खर्च किया जाए और जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि उनका लाभ रोगियों को प्राप्त हो।
इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका महराजगंज डॉ पुष्पलता मंगल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला होमियोपैथी चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डॉ ए.बी. त्रिपाठी, विंध्यवासिनी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।