महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बीडीओ, ईओ और डीपीआरओ मानसून से पूर्व और मानसून के दौरान व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर झाड़ियों की कटाई, एंटीलार्वा का छिड़काव और साफ–सफाई सुनिश्चित करें। आशा घर–घर भ्रमण कर हाई ग्रेड फीवर वाले मरीजों को चिन्हित करें, ताकि मरीजों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाई ग्रेड फीवर के प्रकरणों में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि कारणों का पता लगाकर आवश्यक रोकथाम किया जा सके। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि अगले 3–4 दिनों में सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षक, एएनएम और आशा का नाम और नंबर अंकित हो जाए। परतावल और घुघली में हाई ग्रेड फीवर की कम रिपोर्टिंग पर नाराजगी व्यक्त की और रिपोर्टिंग सुधारने का निर्देश दिया।
जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता करते हुए कुछ सीएचओ द्वारा अनुपस्थित रहने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने लगातार अनुपस्थित रहने वाले सीएचओ को नोटिस जारी कर हटाने का निर्देश दिया। नवीन उपकेंद्रों के संचालन के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत घरों में नवीन उपकेंद्रों संचालन किया जाए और इस हेतु एमओआईसी संबंधित ग्राम प्रधान से आवश्यक अनुबंध कर लें।
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में स्पूटम की जांच न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 20 से कम स्पूटम की जांच करने वाले सीएचओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा को प्रभावी ढंग से आयोजित करने का निर्देश दिया और इसके जरूरी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ राकेश कुमार, पीडी रामदरश चौधरी, डीआईओएस अमरनाथ राय सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर