December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उ0 प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत सभी 08 विधाओं एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन में ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल संघो के माध्यम से कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी 08 खेल विधाओं में सब– जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला बालिका एवं पुरुष बालक श्रेणी में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों की उपलब्धता के आधार पर विकासखण्ड और जनपद स्तर पर कराने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी और जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के विधावार आयोजन को खेल संघों द्वारा अपने-अपने वार्षिक कैलेण्डर में शामिल किये जाने तथा कैलेण्डर के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लाक और जनपद स्तर पर खेल संघों द्वारा युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने इसके लिए विकास खण्ड एवं जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु खेल संघों से समन्वय स्थापित करने हेतु उपरोक्ता नुसार गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक खेल प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व अनिवार्य रूप से कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन खेलों के जिला एसोसिएशन क्रियाशील नहीं हैं उनमें जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद में क्रीड़ाधिकारी के समन्वय से उक्त खेल विधा में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा।
खिलाड़ियों की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कहा कि विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर खेल संघों की संरचना न होने के दृष्टिगत खेल संघों के सहयोग एवं समन्वय से युवा कल्याण विभाग द्वारा उन खेल विधाओं में विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी जिनमें विकास खण्ड स्तर पर पर्याप्त संख्या में खिलाड़ी उपलब्ध हो जाते हैं। लेकिन जिन खेल विधाओं में विकास खण्ड स्तर पर पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, उन खेल विधाओं का तहसील स्तर पर का आयोजन कराया जायेगा।जिला क्रीड़ा अधिकारी को ग्रीष्म व शीतकालीन खेलों का रोस्टर तैयार करते हुए प्रत्येक माह खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित विभिन्न खेल संघों के सचिव उपस्थित रहें।