Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedडीएम ने किया जिला स्वच्छता समिति की बैठक

डीएम ने किया जिला स्वच्छता समिति की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी द्वारा आरआरसी के निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन फेज–ll, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बिंदुवार किया गया। उन्होंने डीपीआरओ को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापना से पूर्व संबंधित ब्लाक में निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट का सर्वे करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रमुख ग्रामीण बाजारों यथा कोल्हुई, ठूठीबारी, सिंदुरिया, भिटौली, श्यामदेउरवा आदि में डोर–टू–डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। बाजारों से यूजर चार्ज के संग्रहण हेतु भी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त नवीन आवेदनों की प्रभावी जांच के उपरांत ही स्वीकृत करने का निर्देश है। उन्होंने निर्देशित किया कि आरआरसी का नियमित संचालन हो, इसको डीपीआरओ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने एक माह के भीतर शत–प्रतिशत ग्राम सचिवालयों जनसेवा केंद्रों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु पेरीअर्बन गांवों का चयन मानक के अनुसार करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, जिला पंचायतीराज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी जल निगम आतिफ हुसैन सहित सभी बीडीओ आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments