महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। पोषण समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने वीएच एसएनडी को नियमित तौर पर आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए आयोजित बेस लाइन सर्वे के आधार पर उनके लिए पोषक भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी बच्चों का होमों ग्लोबिन टेस्ट करने का भी निर्देश दिया। प्रति माह बच्चों के पोषण की रिपोर्ट तैयार करने और उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही का भी निर्देश दिया। बैठक में आनंद नगर नगर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम फरेंदा को निर्देशित किया तथा डीएसओ को कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं है, वहां डीपीओ से समन्वय करते हुए गैस सिलिंडर उपलब्ध कराएं। डीपीओ और सभी सीडीपीओ को आकस्मिक रूप में सैम/मैम बच्चों के रिपोर्ट का भौतिक परीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा और पोषण में नवाचार करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में गुणात्मक सुधार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल लर्निग सेंटर के रूप में विकसित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, डीपीओ दुर्गेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
जनपद के 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बाधित
डीडीयू में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत@ 2047 पर डॉ. विस्मिता करायेंगी शोध
शरद पूर्णिमा