Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedडीएम ने की जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

डीएम ने की जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अक्टूबर 2024 से आरंभ हुए जन सुरक्षा अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर पात्रों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित करें। इस कार्य को मिशन मोड पर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड ,पशुपालन घटक विशेष अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण हेतु निर्देशित किया। किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण को लक्ष्य निर्धारित करते हुए करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर के लिए प्राप्त 10,000 सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है, जिसके लिए बैंक अपेक्षित सहयोग करते हुए ऋण वितरण को तेज करें।
इस दौरान बैठक में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, एलडीएम बी.एन. मिश्रा, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित बैंकर्स उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments