मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
ऐतिहासिक विरासत वाले रायगढ़ के पोलादपुर तालुका में पर्यटकों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है। प्रति दिन हजारों पर्यटकों का आवागमन शुरू है।छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक और कई रणसंग्राम में विजय के गवाह रहे रायगढ़ किला, सूबेदार तानाजी मालुसरे, सूर्याजी मालुसरे की समाधि और तालुका के रास्ते में पड़ने वाले प्रतापगढ़, महाबलेश्वर जैसे स्थानों का पर्यटक दौरा कर रहे हैं,लेकिन इस संपूर्ण परिसर में कोई अस्पताल नहीं है। बताया जाता है कि पोलादपुर तालुका के ग्रामीणों और पर्यटकों के तत्काल इलाज के लिए कोई भी अस्पताल नहीं है । जिसके कारण मरीजों को इलाज के लिए शहर में लेकर जाना पड़ता था। बताया जाता है कि कभी कभी मरीजों का बुरा हाल हो जाता है।
इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर, चिकित्सा सहायता केंद्र के मुख्य अधिकारी जो पिछले दो वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के लिए काम कर रहे हैं, वे जल्द ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत से मिलकर एक पर्यटक अस्पताल की मांग करेंगे। वहीं चिकित्सा केंद्र में कार्य कर रहे कृष्णा कदम (केके)
ने बताया कि अगर पोलादपुर तालुका में ग्रामीण मरीजों के इलाज के लिए एक अच्छा अस्पताल स्थापित किया जाए तो मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। कदम जल्द ही चिकित्सा सहायता केंद्र की ओर से स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत से मिलकर इस तालुका में टूरिस्ट अस्पताल बनाने की मांग करेंगे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि