Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में महराजगंज महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में स्थल निर्धारण, विभिन्न कार्यक्रमो के निर्धारण, विभागीय स्टॉल, शिल्पग्राम, स्थानीय कलाकारों के चयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत, अग्नि सुरक्षा, पंडाल, मंच आदि के संदर्भ संबंधित विभाग निर्धारित मानकों के अनुसार जांच के उपरांत ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्टालों में उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। साथ ही विभागीय स्टॉल हेतु भी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को भी महोत्सव में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग महोत्सव हेतु अपनी तैयारियों को शुरू कर दें। अपर जिलाधिकारी को विभिन्न कार्यक्रमो हेतु समितियों को गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जीएम डीआईसी को ओडीओपी उत्पादों के स्टॉल हेतु विभिन्न जनपदों में संपर्क करने का निर्देश दिया। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को प्लान तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम सदर रमेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments