
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा तहसील खलीलाबाद के विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत कोनी के राजस्व गांव नौंरगिया में रबी 2023-24 के अंतर्गत चयनित कृषक राजाराम के गाटा संख्या 247 में रबी कटिंग की अधिसूचित फसल गेहूं की कटाई का सीसीई ऐप के माध्यम से निरीक्षण किया। प्लाट उपज 18.300 किलोग्राम (43.3 वर्ग मीटर में) प्राप्त हुआ अर्थात 42.273 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अमरेंद्र कुमार राय राजस्व निरीक्षक राममनोहर, लेखपाल आलोक पाण्डेय, प्रधानमंत्री फसल बीमा टीम से कलस्टर मैनेजर अवधेश मौर्य, जिला समन्वयक अष्टभुजा सिंह, वरुण कुमार, मयंक सिंह, ब्लॉक समन्वयक जय सिंह यादव, अमित सिंह, दिलीप, रामाज्ञा, पवन, शांशाक एवं ग्राम पंचायत कोनी प्रधान महेन्द्र पाल चौधरी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट