धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, शिक्षा विभाग को तेज गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मिशन के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में किए जा रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग शौचालय निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने विकासखंड वार जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने डीबीटी, शिक्षक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, किचन गार्डन, बाउंड्री वाल, विद्युत कनेक्शन तथा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों की प्रगति की भी समीक्षा की।
यह भी पढ़ें – सिवानकला में बुजुर्ग दादी दर-दर भटक रही अपने पौत्र को पाने के लिए, पुलिस से लगाई गुहार
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विकासखंडों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहां के खंड शिक्षा अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह बनाया जाए और कार्य में तेजी लाने के ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विद्यालयों में कायाकल्प और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी तथा संबन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें – बिहार चुनाव में गरमी तेज: राहुल-तेजस्वी की जोड़ी मैदान में, योगी का तीखा वार – ‘ओसामा’ पर छिड़ी सियासी जंग!
