March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बिंदुवार स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया सभी प्रभारी अधीक्षक माह में दो बार स्वयं सभी योजनाओं की समीक्षा करें। उन्होंने एमएच आईएस और आरसीएच पोर्टल पर डाटा विसंगति को दूर करने हेतु सभी बीपीएम की जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी वनटांगिया ग्रामों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से मार्च के अंत तक संतृप्त करने का निर्देश दिया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेतु समय पर दवाओं का इंडेट जारी करवाते हुए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया। एचआरपी चिन्हित महिलाओं की समस्त एनसी को भी सुनिश्चित करवाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया। उन्होंने 01 सप्ताह बाद पुनः समीक्षा का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित सभी एमओआईसी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।