November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने के लिए संबंधित को दिए निर्देश

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सकुशल, निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किये जाने से सम्बंधित एएमएफ/ईएमएफ (एंस्योर मिनिमम फैसिलिटि) की बठैक कलेक्ट्रेट सभागार में एआरओ के साथ आयोजित हुईं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने 312-विधानसभा मेंहदावल, 313-विधानसभा खलीलाबाद एवं 314- विधानसभा धनघटा(अ0जा0) के सम्बंधित ए0आर0ओ0/उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों पर सकुशल एवं सुव्यवस्थित मतदान के दृष्टिगत सभी आवश्यक सुविधायें जैसे-मतदेय स्थल तक पहुॅच मार्ग, मतदेय स्थल पर विद्युत, पानी, रैम्प, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि ए0एम0एफ0 के दृष्टि से सभी व्यवस्थायें दिनांक 18 अप्रैल 2024 तक पूर्ण कर ले।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिया कि जनपद के समस्त बूथों तक चार पाईया वाहन पहुचने के रास्तों का निरीक्षण करते हुए यदि आवश्यक हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सम्बंधित एप्रोच मार्ग लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग/विकास खण्ड स्तर से कार्य कराया जाना है तो सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को सूचित करते हुए समन्वयता बना कर प्रत्येक दशा में 18 अप्रैल 2024 तक दुरूस्त करा लिया जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि समस्त बूथों पर विद्युत लाइन/कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाए तथा यदि किसी भी बूथ तक विद्युत सप्लाई/विद्युतीकरण की उपलब्धता नही है अथवा अन्य कोई तकनीकी दिक्कत आ रही है तो उस बूथ पर विद्युत की वैकल्पित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त ए0आर0ओ0/उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि मतदान दिवस पर मतदान हेतु दिव्यांगों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने सभी सम्बंधित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बनाये जा रहे मॉडल बूथ, पिंक बूथ, दिव्यांग बूथों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित कर ले कि इस बार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चिन्हित किये गये मॉडल बूथ, पिंक बूथ एंव दिव्यांग बूथ विगत निर्वाचनों के दौरान बनाये गये मॉडल बूथ, पिंक बूथ, दिव्यांग बूथों से अलग हो।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, अधि0अभि0 पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, प्रधानाचार्या निशा यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, ए0ई0 विद्युत खलीलाबाद, मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।