Wednesday, January 7, 2026
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने जनता दर्शन मे प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए...

डीएम ने जनता दर्शन मे प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक मे लंबित प्रकरणों को अविलंब निस्तारित करने का निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता मे जनता दर्शन के दौरान राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित फरियादियों के प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण किए जाने की समीक्षा तथा लंबित प्रकरणों को निस्तारित किए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के जनता दर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित 31 एवं अन्य विभागों से संबंधित लगभग 17 प्रकरण लंबित पाए गए। जिसका एक-एक कर जिलाधिकारी श्री तंवर द्वारा प्रकरणों को निस्तारित किए जाने में विलंब का कारण संबंधित अधिकारियों से जानते हुए निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारीगण अपने विभाग से संबंधित जिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त प्रकरणों का अविलंब एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर मामले का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायती प्रकरणों के निस्तारण अथवा पीड़ित को न्याय दिलाने के संबंध में अनावश्यक देरी अथवा निस्तारण में गुणवत्ता का अभाव पाए जाने पर संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
उल्लेखनीय है कि जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति संवेदनशील जिलाधिकारी ने दैनिक जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुनने के के उपरांत मामलों के सापेक्ष संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाइयों/लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ करते हुए उक्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत पीके गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments