औरैया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में प्रस्तावित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पिछली दिशा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की संक्षिप्त लेकिन तथ्यपरक आख्या समय से उपलब्ध कराई जाए।
ये भी पढ़ें – साइबर ठगों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आख्या में बिंदुवार जानकारी, जांच की स्थिति तथा तहसील व विकासखंडवार विवरण अनिवार्य रूप से शामिल हो। साथ ही योजनाओं से संबंधित फोटोग्राफ और वीडियोग्राफ ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, जिन्हें हाइपरलिंक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में गोरखपुर–अकूआ शहीद एक्सप्रेस का शुभारंभ
स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि विभाग को अपने नवाचारों का डिजिटल प्रेजेंटेशन देने को कहा गया। आरोग्य मेलों, शिक्षा से जुड़े नवाचार ‘ज्योतिर्गमय’ व ‘शिक्षाग्रही’, आंगनवाड़ी पोषण वाटिका तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की डिजिटल डायरी पर विशेष फोकस किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दिशा बैठक जनहित से जुड़ी योजनाओं की पारदर्शी समीक्षा का अहम मंच है, जिसमें सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करें।
