घर घर ने यह ठाना है, संचारी रोग भगाना है

गोण्डा।(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने आज शनिवार को गांधीपार्क से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। इसके साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोग अभियान शपथ भी दिलाया। वहीं संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभारी नियंत्रण तथा स्थाई उपचार हेतु जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 07 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान का शुभारंभ शहर के गांधी पार्क से किया गया।,
      इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता एवं संचारी रोगों व सभी को अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखने,शौच के बाद साबुन से हाथ धुलने, बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने आदि की शपथ दिलाई गई। 
     सीएमओ डॉ० रश्मि वर्मा ने बताया कि सभी संचारी रोगों जैसे - डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार व टीबी आदि पर एक साथ प्रहार कर इन रोगों को समुदाय से ही नहीं अपितु जनपद, प्रदेश और देश से दूर भगाना है। अभियान के दौरान टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक करेंगे | वहीं एसीएमओ डॉक्टर एपी सिंह ने बताया कि समस्त जनपद वासियों को साफ सफाई रखने और नियमित हाथ धुलने को प्रेरित किया जाएगा | नगर पालिका, नगर पंचायत, गांव और शहरों में लोगों को जागरूक करेंगे | पानी इकट्ठा है, तो उसकी निकासी कराएंगे, नालियों में जल बहाव को अवरोधित ना होने देने, रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लारवा, डीजल व मिट्टी के तेल का छिड़काव आदि ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति द्वारा जागरूक किया जाएगा| इसके अलावा जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया जायेगा। इसी के साथ सीएमओ ने आमजन से अभियान में सहयोग के लिए अपील किया।
     एसीएमओ डॉ० एपी सिंह ने शुभारंभ अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष समुदाय को दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया व टीबी जैसे संचारी रोगों से सुरक्षित रहने की भी शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सभी दिमागी बुखार से गाँव, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभियान के तहत व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न सहयोगी विभागों के सहयोग से आमजन को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने अभियान को सफल बनाने हेतु आमजन से सहयोग प्रदान करने का अपील करते हुए कहा कि यदि आपके घर के आसपास या गाँव में कोई बच्चा बुखार या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दिखे, तो तुरन्त उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाने हेतु परिजनों को प्रेरित करें। आपके छोटे से प्रयास से किसी की जान बच सकती है |
      जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान में ‘हर रविवार, मच्छरों पर वार’, ‘जन-जन ने ये ठाना है, मलेरिया डेंगू भगाना है’, ‘सूअर-मच्छर-गंदा पानी, दिमागी बुखार की रचे कहानी’, ‘साफ -पानी, साफ हाथ, दिमागी बुखार को देंगे मात’,कचरा कचरे दानी में, सोयें मच्छरदानी में’, ‘दूर होंगे संचारी रोग, यदि मिलेगा आपका सहयोग’, ‘जनमानस में हो संचार, खत्म करेंगे कालाजार’, ‘लोगों के अंदर अलख जगे, बालू मक्खी दूर भगे’, ‘अब होगा अंतिम प्रहार, खत्म होंगे डेंगू कालाजार’ आदि नारों एवं स्लोगनों के माध्यम से आमजन को संचारी रोगों के रोकथाम एवं बचाव के बारे में जागरुक करने तथा समुदाय को स्वस्थ और सुपोषित बनाने का प्रयास किया जाएगा |
          इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी,एसीएमओ डॉक्टर ए.पी. सिंह, डॉक्टर आरपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी,  ईओ नगरपालिका गोण्डा, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट एईएस/ जेई आशीष श्रीवास्तव, यूनिसेफ से डॉक्टर शेषनाथ सिंह, जसपाल सिंह सलूजा, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी सहित विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.