July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने जताया असंतोष, संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने विकास खंड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरौलिया उर्फ मठिया में चल रहे मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी और उपायुक्त श्रम एवं रोजगार डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा ने बताया कि गांव में तीन परियोजनाएं संचालित हैं ध्रुपचंद के खेत से सुनील के खेत तक कुआनो नदी किनारे रिंगबांध निर्माण, बिदेशी के खेत से वैभव के खेत तक रिंगबांध निर्माण (मिट्टी कार्य) और धीरज के खेत से नाले तक चकरोड पर मिट्टी कार्य। इन कार्यों में कुल 230 श्रमिकों की नियुक्ति की गई थी और 228 श्रमिकों की उपस्थिति एनएमएमएस ऐप पर 30 जून 2025 को दर्ज की गई थी।
हालांकि जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण में उपस्थित श्रमिकों की तुलना में कार्य की प्रगति बेहद कम पाई गई। साथ ही यह भी पाया गया कि परियोजनाएं कुआनो नदी के बहुत समीप हैं, जिससे इन कार्यों की उपयोगिता और औचित्य पर सवाल खड़े हो गए।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इस लापरवाही पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही तीनों परियोजनाओं को “श्रमदान” घोषित करने के भी आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने यह स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है। मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।