गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को 25 लाख रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर डिवाइडर में लगाए गए पौधों के रख-रखाव पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि साफ-सफाई और पौधों की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने कहा कि डिवाइडर में लगाए गए पौधे शहर की सुंदरता और हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति देखकर लगता है कि संबंधित विभाग अपने दायित्व का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं। घास-फूस की सफाई, पौधों की देखभाल और उनकी उचित सिंचाई अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिम्मेदार विभाग नियमित निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी पौधे स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/supreme-courts-strong-comment-on-the-functioning-of-high-court-judges/
इसके साथ ही डीएम ने अन्य निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण होना चाहिए। “गोरखपुर मुख्यमंत्री सिटी है, यहां के अधिकारी का कर्तव्य है कि शहर को बेहतर ढंग से विकसित करें और जनपद को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं। जनता की सुविधाओं से जुड़े कामों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” डीएम ने स्पष्ट कहा।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/villagers-protested-against-the-non-operation-of-boats/
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक परियोजना की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए और यदि किसी प्रकार की शिकायत सामने आती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, परियोजना निदेशक दीपक कुमार सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमित निरीक्षण करें और जनता के हित में योजनाओं को धरातल पर उतारें।
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर के विकास कार्यों में सभी अधिकारियों की सामूहिक भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक बनाया जा सके।