कुक्कीवान साउथ कोरिया द्वारा उपाधि जारी
राम मनोहर लोहिया पार्क मे डीएम द्वारा ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन ।
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा राम मनोहर लोहिया पार्क में जनपद के 15 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट वितरण किया गया। जिला सचिव अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर कुक्कीवान साउथ कोरिया के द्वारा जनपद के 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट कि उपाधि जारी किया गया है, जिसमे अभिषेक चौहान, फराज अहमद, जुबेर अहमद, सनूज पटेल, सिद्धांत पटेल, श्रीयंत्र चौहान, रिद्धि चौहान, राधिका कुमारी, कुशहर साहनी, संदीप सैनी, सूरज सैनी, आदर्श वर्मा, अखिलेश गुप्ता को ताइक्वांडो के फर्स्ट डैन की उपाधि जबकि राहुल राय को सेकेंड डैन की उपाधि दी गयी। जिला सचिव अभिषेक विश्वकर्मा को फोर्थ डैन ( मास्टर डिग्री ) की उपाधि प्राप्त हुई है। खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट उपाधि वितरण के उपरांत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने राम मनोहर लोहिया ज्ञान सरोवर पार्क परिसर में ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र का भी उद्घाटन किया और कहा कि अब नगर के बच्चों को मुख्यालय परिसर में ताइक्वांडो सीखने का मौका मिलेगा। ताइक्वांडो खेल बच्चों के फिजिकल फिटनेस और आत्म रक्षा की दृष्टि से भी बेहद अहम है। लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का यह बेहतरीन साधन है। सबको इसका लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी
सदर दिनेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षक रिजवान अहमद फैजी, संजय सैनी, राहुल राय आकाश चौधरी, राम नरायन चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण