March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की सवना में क्राफ्ट कटिंग का स्थलीय निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विकास खंड सदर के सवना ग्राम में क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सवना में किसान सच्चिदानंद के खेत में धान के फसल की क्रॉप कटिंग कराई और निर्देश दिया कि नियमानुसार अलग खेतों में क्रॉप कटिंग कर प्राप्त औसत उत्पादन को संबंधित पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा में फीड करें, ताकि फसल की क्षति की स्थिति में पीड़ित किसान को उचित मुआवजा प्राप्त हो सके।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी भूलेख भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि रैंडम विधि से चयनित खेत में सांख्यिकी तरीके से क्रॉप कटिंग जिलाधिकारी की उपस्थिति में की गई। क्रॉप कटिंग में 43.3 स्क्वायर मी क्षेत्र में 24.85 किग्रा उपज प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है और इसके आधार पर कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिसके आधार पर फसल बीमा के नुकसान का मुआवजा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमित किसानों को मिलता है।
क्रॉप कटिंग के दौरान तहसीलदार सदर राजेश कुमार, कानूनगो सदर राम समुझ, लेखपाल जनकराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।