Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबीएसए कार्यालय के औचक निरीक्षण में डीएम को नही मिलीं फाइलें

बीएसए कार्यालय के औचक निरीक्षण में डीएम को नही मिलीं फाइलें

अनुपस्थित रहे कर्मचारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बुधवार को प्रातः 10 बजते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय बिना सूचना के पहुंच गए है। जिलाधिकारी के बीएसए कार्यालय पहुंचने की सूचना है शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
शासन से लगायत मंडलायुक्त तक जिले के बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों गंभीरता से लेते हुए बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें भारी कमियां पाई गईं।
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में बीएसए कार्यालय के 80% कर्मचारी अनुपस्थित मिले। साथ ही कई महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब मिलीं।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजते ही जिलाधिकारी दो एसडीएम के साथ अचानक बीएसए कार्यालय पहुंच गए। जहां साढ़े 10 बजने के बाद भी कार्यालय पर अधिकतम कर्मी नही पहुंचे थे। इसके बाद जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बीएसए को भी कार्यालय से बाहर करके पत्रावलियों की गहनता से जांच शुरू की।
अस्त व्यस्त कार्यालय में महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने के साथ ही फाइलों के रख रखाव में भी नियमों और मानकों का पालन न किए जाने की लापरवाही सामने आई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। विशेषकर रिटायर्ड शिक्षकों के पेंशन और एरियर भुगतान की फाइलों में किए जा रहे खेल का खुलासा भी हुआ। मानक के अनुसार, सिर्फ उन्हीं फाइलों का रख रखाव था जो डीएम और सीडीओ कार्यालय को भेजी जानी थी।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की तमाम शिकायतें कमिश्नर से लेकर शासन स्तर पर पहुंच रहीं थीं। कार्यालय में घूसखोरी से लेकर लेट लतीफी और स्कूलों में शिक्षकों के नही पहुंचने की भी शिकायतें मिली हैं। उन्होंने बताया की विभाग के बीएसए और सभी एबीएसए को प्रतिदिन 5 -5 स्कूलों के औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था। उसका भी अनुपालन नहीं हो रहा था।
उन्होँने स्पष्ट किया कि सभी परिषदीय विद्यालय पर नजर रखी जाएगी। छापेमारी के दौरान मिली खामियों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से जवाब-तलब भी किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments