
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शैक्षिक सत्र 2025-26 में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों के पुनः खुलने के अवसर पर “स्कूल चलो अभियान” के द्वितीय चरण का भव्य शुभारंभ मंगलवार को विकास भवन, देवरिया में किया गया। यह अभियान प्रदेश के महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ के निर्देश पर 15 जुलाई, 2025 तक चलाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद का हर बच्चा शिक्षा से जुड़े। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। मेहनत का कोई विकल्प नहीं, और शिक्षा ही समाज को सशक्त बना सकती है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा से जोड़ना है। इसके लिए घर-घर संपर्क, प्रभात फेरी, रैलियों, जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। ड्रॉप आउट दर को कम करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना भी प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को समय पर किताबें, कॉपियाँ, यूनिफॉर्म, जूते-मोज़े व स्वेटर जैसी मूलभूत शैक्षिक सुविधाएँ निःशुल्क दी जा रही हैं ताकि कोई बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से निकलकर ब्लॉक संसाधन केंद्र, देवरिया सदर तक पहुंची। इसी प्रकार जनपद के अन्य ब्लॉकों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में रैलियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर, जिला समन्वयक एमआईएस अंकित कुमार मिश्र, समेकित शिक्षा समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह, निर्माण समन्वयक अनुज कुमार सिंह, बालिका शिक्षा समन्वयक संजय सिंह, व्यायाम शिक्षक संजय तिवारी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आशुतोष यादव, नरेंद्र मोहन सिंह, रत्नेश सिंह सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
जर्जर भवन बना खतरा, 151 बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहा संकट
देवरिया पुलिस ने तीन आरोपितों पर गुण्डा एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत