बाढ़ से बचाव एवं राहत व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने घाघरा/सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित मदरहा-बेहराडाड़ी तटबंध (एमबीडी) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से सुरक्षा, सतर्कता और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने हेतु अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज खंड समेत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने ड्रेनेज खंड-2 के अंतर्गत एमबीडी तटबंध और ग्राम पंचायत गायघाट के ढोलबजा पुरवा कटान स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सतत निगरानी रखने और कटान निरोधक परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
तहसील धनघटा स्थित तुरकौलिया में एमबीडी बांध और गायघाट ग्राम सभा के ढोलबजा क्षेत्र में घाघरा नदी से हो रहे कटान का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए बांधों का नियमित निरीक्षण किया जाए और किसी भी प्रकार की संभावित आपदा की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही बाढ़ राहत केंद्रों एवं राहत सामग्रियों की पूरी व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हरेराम यादव, सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड, जेई पीडब्ल्यूडी, थानाध्यक्ष धनघटा, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।