July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने एमबीडी बांध का किया स्थलीय निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित एरिया सर्किल धनघटा के एमबीडी बांध का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज अजय कुमार और अधिशाषी अभियंता अक्षय कुमार के साथ बांध की स्थिति का जायजा लिया।
डीएम को निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज खंड के अधिकारी ने बताया कि एमबीडी बांध 21.400 मीटर का है, जो अपने जनपद में गोरखपुर और बस्ती की सीमा से जुड़ा है। इसमें 11.100 मीटर बांध अति संवेदनशील है, जिसका कार्य 15 जून से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अपूर्ण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने और कार्य की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने रामपुर, मकड़ूपुर और कमरिया घाट का भी निरीक्षण किया और बांध पर मिट्टी की पटाई और सीमेंटेड पीच के कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने बांध की सुरक्षा और बाढ़ नियंत्रण के उपायों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बांध की सुरक्षा और बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।