Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में गंभीर डीएम दीपक मीणा, तत्काल समाधान...

फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में गंभीर डीएम दीपक मीणा, तत्काल समाधान के दिए निर्देश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनसुनवाई के दौरान यह स्पष्ट किया कि हर फरियादी की समस्या प्रशासन के लिए प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर तत्काल निस्तारण किया जाएगा, ताकि लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

डीएम दीपक मीणा ने दिए सख्त निर्देश

जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कहा —

“प्रत्येक फरियादी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर समस्या का स्थायी समाधान हो, ताकि जनता को राहत मिल सके और शासन की मंशा के अनुरूप एक पारदर्शी व संवेदनशील प्रशासन की छवि बनी रहे।”

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही या अनदेखी से जनता को परेशानी होती है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस के नेतृत्व में ही होगा देश व प्रदेश का चौमुखी विकास — डॉ. धर्मेंद्र पांडेय

अधिकारियों ने मिलकर सुनीं शिकायतें

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी की सहायता मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा और एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने की। दोनों अधिकारियों ने मौके पर ही संबंधित विभागों से संपर्क कर फरियादियों की समस्याओं का समाधान कराया।

यह भी पढ़ें – उदयपुर: गांजे के छोटे पैकेट बनाकर कर रहे थे सप्लाई, चार किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

जनता को मिला भरोसा

डीएम दीपक मीणा ने फरियादियों से संवाद करते हुए कहा कि

“प्रशासन जनता के साथ है। किसी को भी न्याय पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान कार्यालय से ही किया जाए, ताकि कोई भी नागरिक उपेक्षित महसूस न करे।”

यह भी पढ़ें – मकबरा या मंदिर? परेश रावल का बड़ा सवाल — ‘द ताज स्टोरी’ का टीज़र रिलीज, ताजमहल की सच्चाई पर उठेगा पर्दा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments