राजपत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों की रही उपस्थिति
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित हुए सम्मानित
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
ध्वजारोहण समारोह में राजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के विशेष अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रकट किया और स्वतंत्रता संग्राम में उनके पूर्वजों के योगदान को याद किया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान के कारण ही आज देश स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी को बनाए रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें तथा जनसेवा को सर्वोपरि रखें।
पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट पर डीएम दीपक मीणा ने किया ध्वजारोहण
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
समारोह शांतिपूर्ण, अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
