November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने ग्रामीण स्टेडियम चौक का किया औचक निरीक्षण

निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं-डीएम

दोयम दर्जे के ईंटों के प्रयोग पर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्रामीण स्टेडियम चौक का औचक निरीक्षण करते हुए, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री का भौतिक परीक्षण किया, जिसमे सामग्रियों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं थी। विशेष तौर पर उन्होंने निर्माण में दोयम ईंटो के प्रयोग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्माण सामग्री और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए तीन दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए फटकार लगाते हुए, तत्काल निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए उच्चाधिकारियों को निम्नस्तरीय निर्माणकार्य के विषय में अवगत कराएं। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को तत्काल सभी निर्माण सामग्रियों को हटवाते हुए मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सामग्री को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया तथा कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर नियमित पर्यवेक्षण के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निर्माण को सुनिश्चित करें।
उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण स्टेडियम चौक शासन व प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके निर्माण में किसी प्रकार की शिथिलता व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कार्यदायी संस्था सुनिश्चित करे कि निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार और समयसीमा के भीतर हो अन्यथा जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।