महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु गठित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नई शिकायत रजिस्टर को भी देखा और निस्तारित शिकायतों की जानकारी ली। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संदर्भ में जरूरी निर्देश देते हुए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देशित किया कि संबंधित एसडीएम से वार्ता करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा निस्तारण उचित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु शिकायतों का उचित निस्तारण बेहद अहम है। इसलिए नोडल अधिकारी सक्रिय रहकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
More Stories
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
डीएम ने की ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभागों की समीक्षा
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन