February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने किया विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेते हुए निर्देशित किया कि जिन निर्माण परियोजनाओं में प्राप्त धनराशि का 75% उपभोग किया जा चुका है, उनमें शासन को यूसी प्रेषित करें। सभी कार्यदायी संस्थाएं अनारंभ परियोजनाओं को तत्काल आरंभ करें। जिला क्रीड़ा स्टेडियम महराजगंज की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं 85% तक पूर्ण हो गई हैं, उनको एक माह के भीतर पूर्ण करें। ग्रामीणअभियंत्रण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 04 पूर्ण स्वास्थ्य उपकेंद्रों के हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही एक्सईएन आरईडी को मरम्मत हेतु सौंपे गए 70 आंगनबाड़ी केंद्रों का आगणन एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पर्यटन योजनाओं की समीक्षा के दौरान सोहगी बरवां इको टूरिज्म परियोजना का थर्ड पार्टी ऑडिट करवाते हुए पर्यटन विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामग्राम पर्यटन परियोजना में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
उन्होंने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने और यूपी सीएलडीएफ की परियोजनाओं के विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एमडी यूपी सीएलडीएफ को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में सीएमओ डा.श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड डी.पी. सिंह, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा, डिप्टी सीवीओ डा.विनोद सोनकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।