Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम-सीडीओ ने 54 कृषकों को भ्रमण प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराने हेतु बस...

डीएम-सीडीओ ने 54 कृषकों को भ्रमण प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराने हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा जनपद के 54 कृषकों को गोबिन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्त नगर उत्तराखण्ड एवं केन्द्रीय औषधीय एवं सगन्ध पौध संस्थान, नगला पन्त नगर में 02 अगस्त 2023 तक भ्रमण-प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने हेतु विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी शशांक तथा जन प्रतिनिधि सेतभान राय, अम्बरीश राय आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विभाग की योजना सबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अन्तर्गत अंतर्राज्यीय भ्रमण सह प्रशिक्षण में कृषकों को कृषि, पशुपालन, उद्यान सम्बन्धित प्रशिक्षण के साथ औषधीय व सगन्ध पौधों की खेती तथा कृषि के अतिरिक्त अन्य उद्यमों से आय अर्जित किए जाने सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments