
बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी देवरिया का एक अतिमानवीय चेहरा सामने आया हैl मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह ने मानवीयता की एक नई मिसाल पेश की है ।उन्होंने एक निहायत ही गरीब परिवार की ऐसे समय में मदद की है, जब आज के समय में परिवार के लोग धनाभाव से जूझ रहे होने के कारण एक पिता को अपनी पुत्री की शादी करने के लिए कोई रास्ता नहीं सूझ रही थी। तब इस बीच ही डीएम ने इस परिवार का सहारा बनने का बीड़ा उठाया लिया है, जब परिवार को उनके द्वारा एक लाख रुपए का चेक सौंपा गया है।
जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह की इस दरियादिली का एक तरफ हर शख़्स प्रशंसा कर रहा है।वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हर्निया सहित कई बीमारियों से जूझ रहे गढ़वा मिश्र निवासी विश्राम कुमार को कुछ भी सूझ नहीं रहा था। कि आखिर 21 जनवरी को बेटी की शादी चुड़िया निवासी महेंद्र कुमार पुत्र रामलाल फेकन से होनी है इस होने वाली शादी की तैयारी बिल्कुल नहीं हो पाई है इसे कैसे पूरी करे।
वहीं खराब सेहत की वजह से कई दिन तक अस्पताल में एडमिट रहे थे पिता। जिन्हें अभी हाल ही में उनको डिस्चार्ज किया गया है। वे खुद को आर्थिक और शारीरिक रूप से अक्षम महसूस कर रहे थे। जब उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर 21 तारीख को बिना किसी तैयारी के वे अपनी बेटी का कन्यादान कैसे करेंगे, कि इसी बीच वन स्टॉप सेंटर की टीम ने जिलाधिकारी को देवरिया को विश्राम कुमार के खराब सेहत और गरीबी की जानकारी दी। तब डीएम ने पूरी संजीदगी के साथ प्रकरण को लिया। और एक लाख रुपये का चेक विश्राम कुमार को सौंपा। डीएम ने हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया है और शादी के लिए शुभकामनाएं दी है।
इस मानवीय पहल से अभिभूत विश्राम कुमार ने डबडबाई आंखों से जिलाधिकारी का तहे दिल से आभार वक्त किया। उन्होंने कहा कि डीएम साहब ने बहुत मुश्किल समय में उनकी मदद की है। परिवार के मुखिया का कहना है कि वाकई डीएम सर पूरे जनपद के अभिभावक है। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी को 21 जनवरी को अपनी बेटी की शादी में आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित भी किया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम