Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा )।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। सुरक्षा उपकरणों को चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली गयी जानकारी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार महराजगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गयी तथा कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये तथा शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments