प्रभावित लोगों से मिलकर पूछा कुशल क्षेम
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अप्रत्याशित हुई भारी वर्षा के कारण बाढ़ के फलस्वरूप प्रभावित तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर), नानपारा व महसी में बचाव व राहत कार्य युद्ध स्तर पर संचालित किये जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी निरन्तर भ्रमणशील रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का सघन पर्यवेक्षण कर फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने बचाव एवं राहत कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी कि नाव इत्यादि से रिमोट एरिया में जाकर लोगों का कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की जाय, राहत सामग्री का वितरण भी किया जाय और आवश्यकतानुसार उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाय।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी गोपिया बैराज पर पहुंचकर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाय। प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके पश्चात् डीएम व एसपी मोतीपुर पहुंचकर क्षेत्र की बाढ़ स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने विकास खण्ड बलहा के ग्राम लक्ष्मनपुर मटेही के पंचायत भवन में संचालित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार से सामुदायिक रसोई में खाद्य सामग्री की उपलब्धता व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा तैयार किये जा रहे भोजन को खाकर गुणवत्ता भी जायजा लिया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष