December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व एसपी ने किया नानपारा व रूपईडीहा क्षेत्र का किया भ्रमण

स्ट्रांगरूम का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा नगर पालिका परिषद नानपारा तथा नगर पंचायत रूपईडीहा में मतदान तथा मतगणना के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने नानपारा व रूपईडीहा क्षेत्र का भ्रमण कर लॉ एण्ड आर्डर की जिम्मेदारी संभाली है। अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि नगर निकाय निर्वाचन के दौरान नगर पालिका परिषद नानपारा एवं नगर पंचायत रूपईडीहा के मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतपेटिका को सुरक्षित रखने हेतु स्ट्रांग रूम तथा मतगणना का कार्य श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा में सम्पादित किया जाएगा। नानपारा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने श्रीशंकर इण्टर कालेज पहुंच कर नगर निकाय नानपारा व रूपईडीहा हेतु बनाएं गए स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए की गई व्यवस्थाओं, वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश को सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था कराये जाने व सम्पूर्ण परिसर की पर्याप्त साफ-सफाई कराएं जाने का निर्देश दिया।
नगर पालिका परिषद नानपारा एवं नगर पंचायत रूपईडीहा के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए। डीएम व एसपी ने यह भी कहा कि स्ट्रांगरूम से मतगणना पण्डाल के बीच मतपेटिकाओं को लाने के रास्ते के निर्माण में इस बात का ख्याल रखा जाए कि कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की वापसी के समय मतपेटिकाओं व सम्बन्धित अभिलेखों को जमा करने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित भी कर दिया जाय।
श्रीशंकर इण्टर कालेज के निरीक्षण के पूर्व डीएम व एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा का भ्रमण कर थाना रूपईडीहा में मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से भी भेंटवार्ता कर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, एन.टी हबीबुर्रहमान अंसारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।