Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलेहड़ा देवी मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम और एसपी ने...

लेहड़ा देवी मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम और एसपी ने लिया जायजा

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)
शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, रामलीला, दशहरा आदि त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा शारदीय नवरात्रि के पहले दिन लेहड़ा देवी मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, एवं पूजा अर्चन किया गया। नवरात्रि के लिए सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया । यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन लेहड़ा देवी मंदिर में जहां हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं, जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने व मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला थानाध्यक्ष सहित कई थानों की पुलिस मंदिर परिसर के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा स्पेशल टीमें लगाई गई हैं।सीसीटीवी के माध्यम से सभी आने जाने वाले रास्तों व लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है। उचक्कों व चेन स्नेचरों की पहचान के लिए सीसीटीवी व स्पेशल टीमें सादे वेश में तैनात हैं। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो स्क्वायड की की तैनाती की गई है। एसपी ने लेहड़ा देवी मंदिर पर भारी भीड़ को देखते हुए आज लेहड़ा देवी मंदिर पहुंच कर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया। सभी को सख्त निर्देश भी दिए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए, वही सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिविल पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड व महिला पुलिस की तैनाती की गई है। प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments